बैंकों में मनरेगा मजूदरों का पर्सनल एकाउंट खोलें

चतरा : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर 10 दिन के अंदर जिले के सभी मनरेगा मजदूरों का व्यक्तिगत खाता बैंकों में खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही आधार कार्ड इंट्री करने को कहा, ताकि मजदूरों का मजदूरी सीधे खाता में भेजा जा सके. इसके अलावा पंचायत सेवक व मुखिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:42 AM

चतरा : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर 10 दिन के अंदर जिले के सभी मनरेगा मजदूरों का व्यक्तिगत खाता बैंकों में खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही आधार कार्ड इंट्री करने को कहा, ताकि मजदूरों का मजदूरी सीधे खाता में भेजा जा सके. इसके अलावा पंचायत सेवक व मुखिया का डाइरेक्टर सिग्नेचर सिस्टम को अपने पास रखकर समय पर प्रयोग करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिले में 22 हजार डोभा बनाये जाने को लेकर की जा रही तैयारी की भी जानकारी ली.

एलडीएम एनके दास को जल्द से जल्द मजदूरों का खाता का आधार सेडिंग करने को कहा गया. जिले के 87 हजार मजदूरों को आधार सेडिंग के लिए बैंकों में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अबतक 45 हजार ही मजदूरों का आधार सेडिंग हो पाया है. इसके अलावा मनरेगा से संबंधित कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव के साथ-साथ मनरेगा आयुक्त सिद्धांत त्रिपाठी, वित्त विभाग के सचिव अमित खरे शामिल थे. जिले की ओर से डीडीसी बिरसाय उरांव, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता व एलडीएम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version