छठ पर चुंदरु धाम में उमड़ी भीड़
टंडवा : अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार को संपन्न हो गया. पर्व को लेकर टंडवा समेत सराढू, कोयद, धनगड़ा, तेलियाडीह, कबरा, पोकला, गाड़ीलौंग, राहम, डहू, बड़गांव समेत अन्य क्षेत्रों में भक्तिभाव से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. पूजा के दौरान टंडवा के चुंदरू […]
टंडवा : अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार को संपन्न हो गया. पर्व को लेकर टंडवा समेत सराढू, कोयद, धनगड़ा, तेलियाडीह, कबरा, पोकला, गाड़ीलौंग, राहम, डहू, बड़गांव समेत अन्य क्षेत्रों में भक्तिभाव से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. पूजा के दौरान टंडवा के चुंदरू धाम में काफी भीड़ देखी गयी. विभिन्न जिले से आये लोगों ने भी पूजा-अर्चना की. छठव्रतियों के सेवा व सुरक्षा में ग्राम विकास सेवा संस्थान, यूथ कमेटी, टंडवा पुलिस, सुभान अंसारी, सूर्य समिति अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता आदि ने अपनी भूमिका निभायी.