Advertisement
जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रखेंगे
हंटरगंज. प्रखंड के राजकीय मवि हंटरगंज में मंगलवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु यादव ने की. बैठक में सीआरपी स्तर पर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय की जांच कर प्रतिवेदन मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में महासंघ के निर्देश […]
हंटरगंज. प्रखंड के राजकीय मवि हंटरगंज में मंगलवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु यादव ने की. बैठक में सीआरपी स्तर पर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय की जांच कर प्रतिवेदन मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में महासंघ के निर्देश पर प्रखंड के सभी पारा शिक्षक मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है. शंभु यादव ने बताया कि हड़ताल से वापस लौट गये शिक्षक भी पुन: हड़ताल पर आ गये है. बैठक 12 नवंबर को दिल्ली में पीएम आवास घेराव व 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर रांची जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अखौरीचंद शेखर, कमलाकांत, पवन कुमार, विजय सिंह, सुरेश सिंह, सुरेंद्र यादव, अमरेश कुमार सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे.
टंडवा. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ टंडवा इकाई की बैठक हाई स्कूल प्रांगण में हुई. अध्यक्षता सुमन भारती ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक तब तक हड़ताल पर रहेंगे, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. बैठक में पारा शिक्षकों ने प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार 12 नवंबर को दिल्ली में पीएम आवास के सामने धरना देने का निर्णय लिया गया. इसमें प्रखंड के पारा शिक्षक शामिल होंगे. 15 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर रांची जाने का निर्णय लिया. संघ अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल से वापस लौटे कई पारा शिक्षक पुन: हड़ताल पर आ गये है. बैठक में बसंत कुमार, साकेत कुमार, परमानंद मिश्रा, अनूप पांडेय, सीताराम साव, राधा देवी, सुनील सिंह, बसंत साव, अनूप पांडेय समेत कई पारा शिक्षक उपस्थित थे.
इटखोरी. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार हुई. इसमें हड़ताल की समीक्षा करते हुए कई निर्णय लिये गये. नौ नवंबर को प्रखंड में धरना व बाइक रैली निकालने, 10 को प्रखंड के जनप्रतिनिधि अपने गांव व विद्यालय के ग्रामीणों की प्रखंडस्तरीय प्रखंड मुख्यालय में सभा, 12 को दिल्ली में प्रधानमत्री कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, 15 को मोराबादी में पारा शिक्षकों द्वारा शेषपू्र्ण प्रदर्शन, 22-25 नवंबर तक विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन, सात दिसंबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पीड़ा का सार्वजनिक करने व 15 दिसंबर को को लखनऊ में भीख मांगों रैली निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में चार पारा शिक्षकों को हड़ताल से वापस आने की बात कही गयी है. शेष सभी पारा शिक्षक मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement