आठ बजे से ही लग गयी थी लाइन

पैसे जमा करने व बदलने के लिए दूसरे दिन भी बैंकों व पोस्ट ऑफिस में लगी लोगों की भीड़ चतरा : एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही. सुबह आठ बजे से ही लोग एटीएम से पैसा निकालने पहुंच गये थे. घंटो खड़ा होने के बाद एटीएम से लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:15 AM
पैसे जमा करने व बदलने के लिए दूसरे दिन भी बैंकों व पोस्ट ऑफिस में लगी लोगों की भीड़
चतरा : एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही. सुबह आठ बजे से ही लोग एटीएम से पैसा निकालने पहुंच गये थे. घंटो खड़ा होने के बाद एटीएम से लोगों ने पैसा निकाला.
शहर के यूनाइटेड, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ इंडिया का मेन ब्रांच व विकास भवन स्थित एटीएम के अलावा, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, आसीआइसीआइ बैंक, आइडीबीआइ बैंक का एटीएम बंद थी. इससे उक्त बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी हुई.
एसबीआइ के मुख्य ब्रांच, बाजार शाखा, एचडीएफसी, बाल्का उवि के पास स्थित एसबीआइ की एटीएम खुली रही. इन एटीएम में दिनभर पैसा निकासी करने वालों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा दूसरे दिन भी बैंकों में नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही.
घंटो इंतजार के बाद लोग नोट बदल पाये. दूर-दराज से आकर लोग नोट को बदलते देखे गये. नोट बदलने में लोगों को काफी परेशानी हुई. कई लोग बिना नोट बदले ही मायूस होकर अपने घर वापस लौट गये. डाक घर में भी पैसे निकासी करने वालों की लंबी कतार लगी रही. डाक घर की एटीएम बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुई.
एटीएम बंद होने के कारण ग्राहकों की भीड़ बैंकों में पहुंची. इससे बैंकों में दिनभर अफरा-तफरी रही. बैंककर्मी भीड़ से परेशान दिखे. शहर की कई एटीएम में जैसे-जैसे नोट आया खुलते गया. एसबीआइ की मुख्य शाखा से कुछ ग्राहकों को नया नोट मिला. नया नोट पाकर लोग काफी खुश नजर आये. 500 व 2000 का नोट ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया. सुबह 10 बजे से लेकर शाम आठ बजे तक बैंकों में ग्राहकों को नोट बदलते देखा गया. बैंकों में सुरक्षा का जायजा एसडीपीओ ज्ञान रंजन, एसडीओ नंदकिशोर लाल ले रहे थे. नोट बदलने में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version