महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
कुंदा : इचातू गांव की एक महिला के साथ युवक ने मंगलवार की रात हारुल जंगल में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पुलिस युवक ओमप्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित महिला के ससुर टीभर यादव की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. टीभर यादव ने बताया कि उसकी पुत्र […]
कुंदा : इचातू गांव की एक महिला के साथ युवक ने मंगलवार की रात हारुल जंगल में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पुलिस युवक ओमप्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित महिला के ससुर टीभर यादव की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
टीभर यादव ने बताया कि उसकी पुत्र वधु कुंदा में स्थित एसबीआइ शाखा से पैसा निकासी कर घर वापस लौट रही थी. इस दौरान ओमप्रकाश ने महिला को घर छोड़ने की बात कह कर अपनी बाइक में बैठा लिया. इसके बाद वह घर के बजाय दूसरे जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर युवक ने उसके साथ बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के बाद महिला को मृत समझ वहां छोड़ कर फरार हो गया. महिला ने होश आने पर घटनास्थल के पास समीप खुटेर गांव जाकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी.
ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार कराया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना उसे परिजन व पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंच कर महिला को बेहतर इलाज के लिए गया भेज दिया. साथ ही युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना से इचातू गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है. महिला के इलाज के लिए एक एनजीओ, मुखिया रेखा देवी व स्थानीय लोगों ने सहयोग राशि दी.