अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही भीड़

इटखोरी : पिछले नौ दिनों के अपेक्षा गुरुवार को बैंकों में भीड़ कुछ कम रही. स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रही है. भीड़ कम होने के बावजूद ग्राहक सुबह-सुबह ही बैंक पहुंच जाते हैं. बैंक के अंदर प्रवेश करने के लिए बैंक खुलने के तीन घंटे पहले से ही लाइन में खड़ा हो जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 8:16 AM
इटखोरी : पिछले नौ दिनों के अपेक्षा गुरुवार को बैंकों में भीड़ कुछ कम रही. स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होते जा रही है. भीड़ कम होने के बावजूद ग्राहक सुबह-सुबह ही बैंक पहुंच जाते हैं. बैंक के अंदर प्रवेश करने के लिए बैंक खुलने के तीन घंटे पहले से ही लाइन में खड़ा हो जाते हें.
बैंकों में अब नोट जमा करने के वालों की भीड़ कम होती है. लोग नोट बदलने के लिए लाइन में खड़ा रहते हैं. एटीएम चालू:एसबीआइ व बीओआइ का एटीएम बुधवार शाम को चालू हुआ. लोगों ने जरूरते के अनुसार राशि निकाली. उसके बाद गुरुवार को कैश के अभाव में बीओआइ का एटीएम बंद हो गया. बाहर में कैश नहीं होने का सूचना पट लगा दिया गया. ग्राहकों को लगायी गयी स्याही: बीआेआइ में नोट बदलने वाले ग्राहकों के अंगुली में स्याही लगायी गयी. शाखा प्रबंधक कैलाश कुमार मोदी ने कहा कि पहली बार स्याही लगायी गयी है.
एसबीआइ के बाहर भीड़ रही: एसबीआइ के एटीएम के बाहर गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ रही. पैसा निकालने वालों की भीड़ सुबह से देर शाम तक रही. एटीएम चालू होने से लोगों को काफी राहत मिली. कारोबार अब भी प्रभावित: पांच सौ व हजार रुपये के नोटबंदी का असर व्यवसाय पर अभी भी दिख रहा है. बाजार से चहल-पहल गायब है. छोटे से लेकर बड़े कारोबारी प्रभावित है. बाजार में रौनक नहीं लौटी है. साथ ही व्यवसायी मायूस हैं.

Next Article

Exit mobile version