जीरो बैलेंस पर खुले खातों में हो रही नोटों की बारिश

चतरा : बैंकों में पैसा जमा व निकासी करने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. शुक्रवार को भी बैंकों में पैसे जमा, निकासी व एक्सचेंज करनेवालों की लंबी कतार देखी गयी. एटीएम में सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी रही. बैंक व एटीएम खुलने के पूर्व ही लोग लाइन में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:19 AM
चतरा : बैंकों में पैसा जमा व निकासी करने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. शुक्रवार को भी बैंकों में पैसे जमा, निकासी व एक्सचेंज करनेवालों की लंबी कतार देखी गयी. एटीएम में सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी रही. बैंक व एटीएम खुलने के पूर्व ही लोग लाइन में लगे रहते हैं.
महिला, पुरुष, वृद्ध, युवक, युवतियां लाइन में खड़े देखे जाते हैं. पुराने नोट जब से बंद हुए है, तब से यह स्थिति देखी जा रही है. बाजार में पुराने नोट नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नोटबंदी के 10वें दिन भी बैंकों में 500 का नया नोट नहीं पहुंचा. बैंकों से 2000 का नोट दिये जा रहे है. जिसका छुट्टा बाजार में उपलब्ध नहीं है. चतरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट पर भी नोटबंदी का असर साफ दिखा. इसका अधिक असर छोटे-छोटे दुकानों पर पड़ी है. ऊंटा के महेश भुइयां ने बताया कि सब्जी खरीदने बाजार गया, तो पुराना नोट लेने से दुकानदारों ने इनकार कर दिया. बैंकों में लंबी भीड़ देख कर नोट नहीं बदल पाया. कुछ खुदरा पैसा था, जो पहले ही समाप्त हो गया है.
घर में रखे खाद्य सामग्री समाप्त हो गयी है. इससे काफी परेशानी हो रही है. सीमा के मनोहर दास ने बताया कि मजदूरी कर अपना पेट पालता है. मजदूरी में 500 रुपये मिले. इसको लेकर बाजार आया. पुराने नोट नहीं चले, मायूस होकर वापस आ गया. बैंक में खाता नहीं है. नोट बदलने के लिए बैंक भी पहुंचा, लेकिन वहां भीड़ देख कर वापस लौट गया.
वृद्धा पेंशन व छात्रवृत्ति के खाते में भी हो रहे हैं नोट जमा: जिले के कई बैंकों में इन दिनों वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, मनरेगा मजदूरों व जन-धन के खातों में 49 हजार रुपये तक जमा किया जा रहा है. इसको लेकर बैंकों में काफी भीड़ लग रही है. इससे बैंक प्रबंधक भी परेशान दिख रहे हैं.
जिस खाते में 500 व 1000 रुपये भी जमा नहीं होते है, आज उसमें 50 हजार रुपये तक जमा किया जा रहा है. यह स्थिति प्रखंडों में स्थित बैंकों में देखी जा रही है. बगरा, सिमरिया, टंडवा, लावालौंग, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, चतरा, इटखोरी, मयूरहंड आदि प्रखंडों में स्थित बैंकों में पैसा जमा करनेवालों की भीड़ लग रही है.

Next Article

Exit mobile version