तीन नामांकन रद्द, मैदान में बचे पांच उम्मीदवार
इटखोरी : छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को हुई. कुल आठ प्रत्याशियों में से तीन का नामांकन रद्द हो गया. कागजी त्रुटि व मापदंडों को पूरा नहीं किये जाने के कारण नामांकन अस्वीकृत किया गया. इनमें अध्यक्ष पद की झामुमो छात्र मोरचा की निशा भारती, उपाध्यक्ष पद के लिए रंजीत कुमार […]
इटखोरी : छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को हुई. कुल आठ प्रत्याशियों में से तीन का नामांकन रद्द हो गया. कागजी त्रुटि व मापदंडों को पूरा नहीं किये जाने के कारण नामांकन अस्वीकृत किया गया. इनमें अध्यक्ष पद की झामुमो छात्र मोरचा की निशा भारती, उपाध्यक्ष पद के लिए रंजीत कुमार मिश्रा (अभाविप) व रवींद्र कुमार कुम्हार सचिव पद के प्रत्याशी थे.
अब कुल पांच प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. इनमें अध्यक्ष के लिए सागर कुमार सिंह (अभाविप) व पप्पू कुमार (आजसू छात्र मोरचा), सचिव के लिए लोकेश कुमार (अभाविप), रोहित कुमार (आजसू), सह सचिव की एकलौती प्रत्याशी रश्मि कुमारी मैदान में है. इसका चयन लगभग तय है. अब घोषणा मात्र बाकी है. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने दी. मौके पर प्रेक्षक चंदन कुमार, ललित मोहन चौधरी थे.