अफीम की खेती करनेवालों को चिह्नित कर की जायेगी कार्रवाई

प्रतापपुर : अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर बुधवार को राजकीय मवि प्रतापपुर परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. शिविर में बाल मित्र, स्कूली छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे. डीएसपी श्री खैरवार ने कहा कि बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:46 AM
प्रतापपुर : अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर बुधवार को राजकीय मवि प्रतापपुर परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. शिविर में बाल मित्र, स्कूली छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे. डीएसपी श्री खैरवार ने कहा कि बाल मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. इससे कई बाल मजदूरों की जिंदगी बरबाद होने की कगार पर है.
उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है. साथ ही बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार पर बी चर्चा की. डीएसपी ने उपस्थित लोगों को क्षेत्र में अफीम की खेती करनेवालों से सावधान रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग प्रलोभन देकर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती करवाते हैं. अफीम की खेती करने व आय-व्यय करने पर बार-बार पकड़े जाने पर फांसी की भी सजा हो सकती है. जबकि जिसके जमीन में उक्त खेती की गयी है, वे भी अपराधी के श्रेणी में आते हैं. वन विभाग के भूमि पर खेती किये जाने पर वनरक्षी व वनपाल व रैयती जमीन में खेती होने पर राजस्व कर्मचारी भी दोषी माने जायेंगे.
उन्होंने बाल मित्र व ग्रामीणों को अफीम की खेती करनेवाले लोगों की सूचना देने की अपील की है. एसडीपीओ ने क्षेत्र से अफीम की खेती पूरी तरह से बंद कराने में पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग करें. मौके पर जिप सदस्य विक्रम कुमार, उपप्रमुख लवली देवी, मुखिया रीना देवी, खेदू यादव, भोला प्रसाद, शिक्षक देवनंदन पासवान, सर्वेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, बाल मित्र प्रभारी अनेश्वर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन मिस्टर आलम ने किया.

Next Article

Exit mobile version