आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

छात्र संघ का चुनाव 27 नवंबर को, 19 उम्मीदवार मैदान में संयुक्त सचिव का एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया चतरा. विनोवा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव के नाम वापसी के दिन बुधवार को चतरा कॉलेज में संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार पीयूष कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया. अब चुनाव मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:47 AM
छात्र संघ का चुनाव 27 नवंबर को, 19 उम्मीदवार मैदान में
संयुक्त सचिव का एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया
चतरा. विनोवा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव के नाम वापसी के दिन बुधवार को चतरा कॉलेज में संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार पीयूष कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया. अब चुनाव मैदान में कुल 19 उम्मीदवार रहे गये.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने छात्र संघ के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आचार संहिता की जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विरुद्ध कोई भी प्रदर्शन आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. दीवार लेखन, पोस्टर, प्रिंटेड, लाउड स्पीकर का उपयोग वर्जित रहेगा.
प्राचार्य ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी महाविद्यालय से आदेश लेकर ही जनसभा कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में कोई भी प्रत्याशी अथवा समर्थक यदि किसी ऐसे गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उसपर कार्रवाई की जायेगी. महाविद्यालय द्वारा निर्देशित जगह पर ही ए-4 साइज का हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया जा सकता है. चुनाव के दौरान शिकायत मिलने पर पर्यवेक्षक उसे संज्ञान में ला सकते है. प्राचार्य ने कहा कि मतदान समाप्त होने के 48 घंटे के अंदर मतदान एरिया की साफ-सफाई की जिम्मेवारी प्रत्याशियों की होगी. आचार संहिता के उल्लंघन करने पर महाविद्यालय प्रशासन अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को स्वतंत्र होगा.
विभावि द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में चतरा कॉलेज में अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. अध्यक्ष पद के लिये अनिल कुमार, गुड्डू कुमार, प्रखर कुमार विषैण, प्रमेश्वर कुमार राणा व राहुल कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद के लिये अंकिता सोनी, प्रभु कुमार यादव, बब्लू कुमार व मो0 साजिद, सचिव पद के लिये धर्मेंद कुमार, प्रियंका कुमारी, मो0 नाहिद, विशाल कुमार रजक, सतीश कुमार पांडेय व संदीप कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिये आरती कुमारी, निभा कुमारी, निशा कुजूर व प्रीति कुमारी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है.

Next Article

Exit mobile version