आशुतोष कुमार बने आप के संयोजक

चतरा:आम आदमी पार्टी की बैठक गोकुल नारायण दास की अध्यक्षता में हुई़ इस मौके पर जिला अभियान समिति बनायी गयी़ आशुतोष कुमार को संयोजक, मो अब्बास आलम को सचिव, आदर्श कुमार रावत को कोषाध्यक्ष व देवनाथ महतो को प्रवक्ता बनाया गया़ उक्त समिति को विधानसभा, प्रखंड, पंचायत व वार्ड स्तर पर संगठन बनाने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 12:04 AM

चतरा:आम आदमी पार्टी की बैठक गोकुल नारायण दास की अध्यक्षता में हुई़ इस मौके पर जिला अभियान समिति बनायी गयी़ आशुतोष कुमार को संयोजक, मो अब्बास आलम को सचिव, आदर्श कुमार रावत को कोषाध्यक्ष व देवनाथ महतो को प्रवक्ता बनाया गया़ उक्त समिति को विधानसभा, प्रखंड, पंचायत व वार्ड स्तर पर संगठन बनाने को कहा गया़ बैठक में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक झाड़ू यात्र कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया़ मौके पर प्रदेश अभियान कमेटी सदस्य मिथिलेश दांगी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version