छात्राओं ने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को घेरा
सिमरिया:अनुसूचित जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रओं ने शुक्रवार को जिप अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष देवनंदन साहू को एक घंटे तक घेरे रखा़ छात्राएं उच्च विद्यालय को +2 विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग कर रही थी़ जिप अध्यक्ष ने छात्रओं से कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री व डीइओ को पत्र […]
सिमरिया:अनुसूचित जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रओं ने शुक्रवार को जिप अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष देवनंदन साहू को एक घंटे तक घेरे रखा़ छात्राएं उच्च विद्यालय को +2 विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग कर रही थी़ जिप अध्यक्ष ने छात्रओं से कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री व डीइओ को पत्र लिख कर उत्क्रमित करने की मांग करेंग़े छात्रओं का कहना था कि यहां +2 विद्यालय नहीं होने के कारण छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. कई छात्र मैट्रिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती है.