सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से गरीबों का भला नहीं : तिलेश्वर

चतरा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से गरीबों का भला नहीं होगा. इस अधिनियम से आदिवासी, मूलवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे व अलग राज्य बनने का सपना चकनाचूर हो जायेगा. उक्त बातें सोमवार को जेवीएम के जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम ने कही. श्री राम ने सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में समाहरणालय के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:18 AM
चतरा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से गरीबों का भला नहीं होगा. इस अधिनियम से आदिवासी, मूलवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे व अलग राज्य बनने का सपना चकनाचूर हो जायेगा. उक्त बातें सोमवार को जेवीएम के जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम ने कही. श्री राम ने सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह कानून लागू होता है, तो ग्रामीण क्षेत्र के कृषि योग्य भूमि लेकर सरकार बड़ी-बड़ी कंपनी, पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देगी. उन्होंने रघुवर सरकार को किसान विरोधी बताया. चंद्रपाल पाठक ने कहा कि झारखंड सरकार सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों को छलने का काम किया है, इसका विरोध जारी रहेगा.
सलीम अख्तर ने कहा कि इस बिल के पास होने से झारखंडी जनता का दोहन व काॅरपोरेट घराने को लाभ दिलाने में सरकार लगी है. कार्यक्रम को रामदेव सिंह भोक्ता, बालेश्वर यादव, जितेंद्र सिंह, रूपेश कुमार गुप्ता, परवेज आलम, संजय पांडेय, सतीश सिंह, विनोद यादव, प्रकाश सिंह, अभिषेक प्रसाद, विनीत केसरी, पवन, पंकज यादव, छात्र मोरचा के जिलाध्यक्ष अभिषेक निषाद, आलोक रंजन समेत कई लोग धरना में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version