जीएसबी इंटर कॉलेज का चुनाव संपन्न, मतगणना आज

लावालौंग : जीएसबी इंटर महाविद्यालय में सोमवार को छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान में कुल 154 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय में 511 छात्र-छात्राएं हैं. मतगणना मंगलवार को होगी. प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मतदान विधिवत तरीके से कराया गया. कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:19 AM

लावालौंग : जीएसबी इंटर महाविद्यालय में सोमवार को छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान में कुल 154 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय में 511 छात्र-छात्राएं हैं. मतगणना मंगलवार को होगी. प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मतदान विधिवत तरीके से कराया गया.

कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार, शंकर कुमार, भैरू मुंडा, उपाध्यक्ष के लिए महेंद्र महतो, प्रदीप कुमार, नगीना मुंडा, सचिव पद के लिए विवेक मुंडा, बसंती कुमारी, कोषाध्यक्ष के लिए विकास कुमार, अजय मुंडा व विजय कुमार अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान संपन्न कराने में विनोद कुमार रॉय, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, अशोक पासवान, सुबोध पाठक, मो नइम, मुकेश विश्वकर्मा ने अहम भूमिका निभायी. मतदान का निरीक्षण कॉलेज के कोषाध्यक्ष उचित महतो ने किया. श्री महतो ने प्राचार्य को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया. मतगणना भी निष्पक्ष तरीके से कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version