बाल विकास में अनियमितता का मामला उठा

हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की. संचालन बीडीओ केके अग्रवाल ने किया. बैठक में पूर्व में लिये गये कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में संवेदक द्वारा निर्माण कराये गये कोबना पंचायत सचिवालय को हैंडऑवर किया गया. समिति सदस्य अप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:43 AM

हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की. संचालन बीडीओ केके अग्रवाल ने किया. बैठक में पूर्व में लिये गये

कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में संवेदक द्वारा निर्माण कराये गये कोबना पंचायत सचिवालय को हैंडऑवर किया गया. समिति सदस्य अप्पू आर्या ने बाल विकास में अनियमितता का मामला उठाया. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतते हुए बाल विकास कर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया. बताया कि पोषक सखी चयन में गड़बड़ी की गयी है. गलत तरीके से सूची तैयार कर लाभुकों का चयन करने की बात कही. बैठक में हमेशा सीडीपीओ को कार्यालय से अनुपस्थित रहने का भी मामला उठाया गया. पर्यवेक्षिका से पूछताछ की गयी. रेडी-टू-इट के पैकेट को बाजार में कालाबजारी करने की भी बात कही गयी.

उक्त आरोपों को समिति ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही. बीडीओ ने अगले बैठक में सीडीपीओ को स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है. बैठक में भोंदल गांव में झोला छाप डॉक्टर के कारण हुई महिला की मौत की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने, जोरी बीआरसी को अविलंब हंटरगंज में शिफ्ट करने समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सीओ रामसुमन प्रसाद, सूर्यभूषण कुमार, रामस्वारथ पासवान, मनोरंजन प्रसाद सिंह, अरुण चौरसिया, बिजेंद्र कुमार, जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version