पेड़ काटते युवक पकड़ाया, जेल गया

चतरा : रेंजर कैलाश सिंह ने मंगलवार को अवैध रूप से पेड़ की कटाई करने पर मो इसलाम को जेल भेज दिया. युवक सदर प्रखंड के भगवनियां गांव का रहने वाला है. भांग जंगल में सखुआ का पेड़ काटते उसे सोमवार को पकड़ा गया था. वहां से 36 पीस बल्ली जब्त किया गया था. रेंजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:44 AM
चतरा : रेंजर कैलाश सिंह ने मंगलवार को अवैध रूप से पेड़ की कटाई करने पर मो इसलाम को जेल भेज दिया. युवक सदर प्रखंड के भगवनियां गांव का रहने वाला है. भांग जंगल में सखुआ का पेड़ काटते उसे सोमवार को पकड़ा गया था. वहां से 36 पीस बल्ली जब्त किया गया था.
रेंजर कैलाश सिंह ने बताया कि काफी दिनों से जंगल में लकड़ी काटने की सूचना मिल रही थी. छापामारी के दौरान मो इसलाम को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. रेंजर ने कहा कि पेड़ से ही पर्यावरण सुरक्षित है. उन्होंने आम लोगों से जंगल को सुरक्षित रखने की अपील की है. छापामारी में वन परिसर पदाधिकारी प्रभात कुमार, वनरक्षी नागेंद्र प्रसाद रस्तोगी, रामजतन समेत होमगार्ड के कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version