सेवानिवृत्त शिक्षक ने दिखायी ईमानदारी, लौटाये पैसे
चतरा : सेवानिवृत्त शिक्षक कुलेश्वर राम प्रजापति ने अपनी ईमानदारी का परिचय देकर सराहनीय कार्य किया है. बैंक ने उन्हें 24 हजार की जगह 29 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था. उन्होंने ईमानदारीपूर्वक पांच हजार रुपये वापस कर दिया. बैंककर्मी व बैंक में मौजूद ग्राहकों ने उनकी ईमानदारी को सराहा. 28 नवंबर को वे […]
चतरा : सेवानिवृत्त शिक्षक कुलेश्वर राम प्रजापति ने अपनी ईमानदारी का परिचय देकर सराहनीय कार्य किया है. बैंक ने उन्हें 24 हजार की जगह 29 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था.
उन्होंने ईमानदारीपूर्वक पांच हजार रुपये वापस कर दिया. बैंककर्मी व बैंक में मौजूद ग्राहकों ने उनकी ईमानदारी को सराहा. 28 नवंबर को वे अपने बचत खाते से पैसे निकासी करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, चतरा बाजार शाखा आये थे. उन्होंने 24 हजार का निकासी फार्म भर कर कैशियर को दिया. इसके एवज में कैशियर ने भूलवश 29 हजार रुपये का भुगतान कर दिया. वे राशि लेकर काउंटर से बाहर आ गये. राशि का मिलान करने पर पांच हजार रुपये अधिक पाया. इसके बाद उन्होंने राशि को लाैटा दिया.