profilePicture

बनते ही दरकने लगी बाउंड्री

इटखोरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बाउंड्री बनते ही दरकने लगी है़ इसकी लीपापोती कर इसे समतल किया जा रहा है. इस मामले में झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त अभियंता बेफिक्र हैं. जानकारों ने बताया कि बाउंड्री की बुनियाद में आरसीसी के दौरान प्राक्कलन की अनदेखी की गयी है. इस कारण बाउंड्री में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 3:53 AM

इटखोरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बाउंड्री बनते ही दरकने लगी है़ इसकी लीपापोती कर इसे समतल किया जा रहा है. इस मामले में झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त अभियंता बेफिक्र हैं. जानकारों ने बताया कि बाउंड्री की बुनियाद में आरसीसी के दौरान प्राक्कलन की अनदेखी की गयी है. इस कारण बाउंड्री में दरार आने लगी. ज्ञात हो कि निर्माण कार्य मनीषा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है़ देख-रेख का जिम्मा जेइ श्यामनारायण को दिया गया है़ तीन माह से काम भी बंद है.

Next Article

Exit mobile version