ईंट भट्ठा मालिकों को लाखों की क्षति
बेमौसम बारिश ने बढ़ायी लोगों की परेशानी चतरा : बेमौसम बारिश ने जिले के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश से जहां एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी, वहीं ईंट भट्ठा मालिकों को काफी नुकसान हुआ है. कई फसल को भी नुकसान हुआ़ लगातार दो दिन से हो रही बारिश से जिले के […]
बेमौसम बारिश ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
चतरा : बेमौसम बारिश ने जिले के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश से जहां एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी, वहीं ईंट भट्ठा मालिकों को काफी नुकसान हुआ है. कई फसल को भी नुकसान हुआ़ लगातार दो दिन से हो रही बारिश से जिले के ईंट भट्ठा मालिकों को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ़ बारिश से कच्ची ईंट गल गयी.
सबसे अधिक नुकसान टंडवा, सिमरिया, इटखोरी, हंटरगंज, प्रतापपुर, गिद्धौर, मयूरहंड व पत्थलगड्डा प्रखंड के ईंट भट्ठा मालिकों को हुआ. सदर प्रखंड के विराजपुर निवासी राजू यादव ने बताया कि घर बनाने के लिए करीब 80 हजार रुपये के ईंट बनवाये, लगभग पांच हजार रुपये की ईंट गल गयी.
बारिश से सिमरिया प्रखंड के इचाकखुर्द के रामजी सिंह को भी काफी नुकसान हुआ़ वहीं गिद्धौर प्रखंड के परमेश्वर साव को दो लाख रुपये का नुकसान हुआ़ इटखोरी के प्रेम सिंह व तुलसी साव को भी काफी नुकसान हुआ़
ठंड बढ़ी : बारिश से एक बार फिर से जिले में ठंड बढ़ गयी है. शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही़ इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश के कारण दैनिक मजदूर काम पर नहीं निकल पाय़े रिक्शा व ठेला चालकों को भी नुकसान हुआ़.
इटखोरी. बरसात से इटखोरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ शुक्रवार रात से लगातार रुक-रुक कर बरसात होती रही़ शनिवार को दिन भी बारिश होती रही़ इससे ठंड बढ़ गयी है़ वहीं ईंट व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ. कच्चे ईंट गल गये हैं. बाजार में भी चहल-पहल कम रही.