दुर्घटना में मजदूर की मौत आक्रोश में सड़क जाम

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के गेरवां घाटी के पास बुधवार की शाम ब्रहमणा गांव निवासी कैलाश भुईयां (50 वर्ष) की मौत एक वाहन की चपेट में आने से हो गयी. वह गोढाई गांव से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 7:50 AM
चतरा : सदर थाना क्षेत्र के गेरवां घाटी के पास बुधवार की शाम ब्रहमणा गांव निवासी कैलाश भुईयां (50 वर्ष) की मौत एक वाहन की चपेट में आने से हो गयी. वह गोढाई गांव से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चतरा-रांची पथ एक घंटे तक जाम कर दिया.
सदर बीडीओ सुनील वर्मा व थाना प्रभारी गिरीश दत्त मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत दस हजार का चेक दिया. इसके साथ ही अन्य सरकारी सहायता देने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version