बिरहोर टोला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
इटखोरी. बीडीअो नितिन शिवम गुप्ता ने गुरुवार को कटुआ बिरहोर टोला का भ्रमण किया. उन्होंने बिरहोर जाति के महिलाअों, पुरुषों व बच्चों से मुलाकात की. उनसे स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याअों की जानकारी ली. बीडीअो ने स्कूल का भी निरीक्षण किया. स्कूल की शिक्षिकाअों को आवश्यक निर्देश व सुझाव दिया. उन्होंने स्कूल भवन की रंगाई दस […]
इटखोरी. बीडीअो नितिन शिवम गुप्ता ने गुरुवार को कटुआ बिरहोर टोला का भ्रमण किया. उन्होंने बिरहोर जाति के महिलाअों, पुरुषों व बच्चों से मुलाकात की. उनसे स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याअों की जानकारी ली. बीडीअो ने स्कूल का भी निरीक्षण किया. स्कूल की शिक्षिकाअों को आवश्यक निर्देश व सुझाव दिया.
उन्होंने स्कूल भवन की रंगाई दस दिन के अंदर कराने का निर्देश दिया. साथ ही अगल-बगल में सफाई कराने को कहा. उनके साथ मुखिया मुकेश कुमार थे.
स्वास्थ्य शिविर लगा : बीडीअो के निर्देश पर बिरहोर टोला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ.बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन ठाकुर ने सभी की जांच की व अावश्यक दवाईयां उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि नांदो बिरहोर कमजोरी व सर्दी से पीड़ित है, उसे दवा दी गयी है. शनिचर बिरहोर से मुलाकात नहीं हो सकी. मुखिया मुकेश कुमार व परिजनों के कहने पर शनिचर के बिरहोर को स्वस्थ बता दिया गया.
15 दिन पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा : बीडीअो ने कहा कि बिरहोर टोला में 15 दिन पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा. सभी की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी जायेगी.