लाखों की लकड़ी जब्त
चतरा : दक्षिणी वन प्रमंडल के गांगपुर के बारियातू महुआटांड़ से शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी जब्त की. जब्त लकड़ी की कीमत एक लाख रुपये बतायी जाती है. रेंजर कैलाश सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लकड़ी बरामद की गयी़. लकड़ी उमेश राणा के घर व एक खेत से जब्त […]
चतरा : दक्षिणी वन प्रमंडल के गांगपुर के बारियातू महुआटांड़ से शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी जब्त की. जब्त लकड़ी की कीमत एक लाख रुपये बतायी जाती है. रेंजर कैलाश सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लकड़ी बरामद की गयी़.
लकड़ी उमेश राणा के घर व एक खेत से जब्त की गयी. यह लकड़ी पिरी के जंगल से अवैध रूप से काटी गयी थी. विभाग ने उमेश राणा पर मामला दर्ज किया है़ ज्ञात हो कि इन दिनों पिरी समेत कई जंगलों में लकड़ी की कटाई जोरों पर हो रही है. पिरी में अवैध ढंग से लकड़ी काट कर बिरहू के रास्ते हजारीबाग ले जाया जा रहा है़ वन पदाधिकारी व वन रक्षियों के पिरी व बिरहू में नहीं रहने के कारण कीमती लकड़ियों की कटाई जोरों पर हो रही है.