डॉ इफ्तेखार आलम बने अध्यक्ष

चतरा कॉलेज में एल्युमिनी मीट का आयोजन,पूर्ववर्ती छात्र समिति गठित पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने-अपने अनुभव व कार्यक्षेत्र के बारे में बताया महाविद्यालय के गौरवशाली परंपरा की दी जानकारी चतरा : चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को पूर्ववर्ती (एल्युमिनी मीट) छात्रों का सम्मेलन हुआ. इसमें सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने अपने बीते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 7:37 AM
चतरा कॉलेज में एल्युमिनी मीट का आयोजन,पूर्ववर्ती छात्र समिति गठित
पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने-अपने अनुभव व कार्यक्षेत्र के बारे में बताया
महाविद्यालय के गौरवशाली परंपरा की दी जानकारी
चतरा : चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को पूर्ववर्ती (एल्युमिनी मीट) छात्रों का सम्मेलन हुआ. इसमें सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने अपने बीते हुए दिन व महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा के बारे में बताया.
इस दौरान देखा गया कि इस महाविद्यालय के 55 वर्षों की यात्रा में यहां के छात्र देश के विभिन्न संगठनों में अपनी सेवा दे रहे हैं. पूर्ववर्ती छात्रों ने शिक्षा, देश सेवा, पुलिस सेवा, थल सेना, वायु सेना, प्रशासनिक पदाधिकारी समेत कई अन्य संस्थानों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. उक्त छात्रों ने कॉलेज के नये छात्रों को प्रेरणा संदेश प्रदान करने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने किया. संचालन डॉ रामानंद पांडेय ने की. मौके पर पूर्ववर्ती छात्र संघ समिति बनाया गया. इसमें डॉ इफ्तेखार आलम को अध्यक्ष, डॉ आरएन पांडेय को सचिव, डॉ मनीष दयाल को संयुक्त सचिव व मुकेश कुमार साह को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ बालेश्वर वैद्य को संरक्षक बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में दीपक कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, डॉ जया सिन्हा, डॉ शीला गुप्ता, डॉ अजय कुमार सिंह को शामिल किया गया. इस दौरान उक्त छात्र संगठन को सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version