अगस्त से राशन नहीं उठानेवाले कार्डधारियों का कार्ड रद्द होगा
सिमरिया : अगस्त माह से अबतक राशन का उठाव नहीं करनेवाले कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द होगा. यह जानकारी एसडीओ मुमताज अली अहमद ने दी. उन्होंने वैसे कार्डधारियों को अविलंब राशन का उठाव करने को कहा है. सिमरिया प्रखंड में 555, टंडवा में 615 के अलावा पत्थलगड्डा, लावालौंग, गिद्धौर प्रखंड के कई कार्डधारियों ने अनाज […]
सिमरिया : अगस्त माह से अबतक राशन का उठाव नहीं करनेवाले कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द होगा. यह जानकारी एसडीओ मुमताज अली अहमद ने दी. उन्होंने वैसे कार्डधारियों को अविलंब राशन का उठाव करने को कहा है.
सिमरिया प्रखंड में 555, टंडवा में 615 के अलावा पत्थलगड्डा, लावालौंग, गिद्धौर प्रखंड के कई कार्डधारियों ने अनाज का अबतक उठाव नहीं किया है. एसडीओ ने कार्डधारियों को दो दिन के अंदर डीलरों के पास बैंक खाता, आधार नंबर उपलब्ध करायें, ताकि सब्सिडी की राशि खाता में भेजी जा सके. बैंक अकाउंट व आधार नंबर जमा नहीं करनेवाले कार्डधारियों को राशन उठाव पर रोक लगा दी जायेगी. उन्होंने डीलरों को कहा कि वितरण के बाद शेष बचे अनाज को वापस करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा सभी डीलरों को ससमय अनाज का उठाव कर कार्डधारियों के बीच वितरण करने की बात कही. एसडीओ ने पूरी ईमानदारी के साथ अनाज का वितरण निर्धारित मूल्य के अनुसार करने को कहा. साथ ही कहा कि वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एमओ आरसी पासवान भी मौजूद थे.