निर्धारित समय पर पूरा करें सड़क निर्माण

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को आरइओ विभाग के तहत बनने वाली सड़क की समीक्षा की़ डीसी ने मार्च से पूर्व अधूरी सड़कों का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि मार्च तक आरइओ की 12 सड़क का निर्माण मार्च तक पूरा कराने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता ने दिया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 6:01 AM

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को आरइओ विभाग के तहत बनने वाली सड़क की समीक्षा की़ डीसी ने मार्च से पूर्व अधूरी सड़कों का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डीसी ने बताया कि मार्च तक आरइओ की 12 सड़क का निर्माण मार्च तक पूरा कराने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता ने दिया है़ डीसी ने पीडब्ल्यूडी की सड़क का निर्माण भी समय पर पूरा करने को कहा़ समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डीसी ने सड़क निर्माण में उत्पन्न विधि व्यवस्था व वन विभाग की आपत्ति का निवारण बैठक कर करने की बात कही.

उपायुक्त ने कहा कि जो संवेदक कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें काली सूची में डाल़ें डीसी ने पथ प्रमंडल से बनने वाले चतरा-इटखोरी, इटखोरी-चौपारण पथ, प्रतापपुर-डुमरवार पथ, चतरा-गिद्धौर पथ का चौड़ीकरण का कार्य, बक्सा, मोहाने नदी पर पुल व टंडवा-पिपरवार पथ में दमोदर नदी पर पुल का निर्माण समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि आगामी बैठक में सिर्फ कार्यपालक अभियंता ही भाग लेंग़े बैठक में आरइओ के कार्यपालक अभियंता विजय पासवान, रामेश्वर साह, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र प्रसाद आदि थे.

हर एक जिले में जांच दल आम जनता से मिलकर खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेगा. श्री मरांडी ने कहा कि किसी भी डीलर की मृत्यु होने पर अनुकंपा के आधार पर डीलरशिप देने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version