मुठभेड़ मामले में 13 पर प्राथमिकी दर्ज
केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर के नावाडीह जंगल में जेपीसी और टीपीसी नक्सली संगठन के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ. केरेडारी पुलिस ने घटनास्थल पर दो दिनों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 50 खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया था. मुठभेड़ के मामले में […]
केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर के नावाडीह जंगल में जेपीसी और टीपीसी नक्सली संगठन के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ. केरेडारी पुलिस ने घटनास्थल पर दो दिनों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 50 खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया था. मुठभेड़ के मामले में केरेडारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने दोनों संगठनों के 13 नामजद व लगभग पचास अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
नामजद आरोपियों में जेपीसी के नागजी ,दशरथ , बादल गंझु , पुरुषोत्तम गंझु ,संजय महतो समेत समेत टीपीसी के शेखर ,मनमोहन , कबीर ,दिनेश उर्फ वरुण ,दीपक ,राजेश उर्फ बन्धन गंझु ,सोरेन ,आरिफ समेत दोनों संगठनों के अन्य अज्ञात नक्सली शामिल हैं.