बरही : बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने दो करोड़ 90 लाख की राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया. गौरयाकरमा में आरयु रोड से रोहनिया टांड़ तक लगभग बनने वाली सड़क में एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. कजरा-आरयु रोड से कजरा गांव तक 60 लाख की लागत से सड़क बनायी जायेगी.
कोलुहाकला में आरयू रोड से महुआ टांड़ तक बनने वाली सड़क की प्राक्कलित राशि 70 लाख रुपये है. सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया जायेगी. निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष परिमंडल हजारीबाग करेगा. विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, दुलार यादव, देवनंदन यादव, राजकुमार यादव, कनीय अभियंता विश्वनाथ प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.
