कूड़े-कचरों का गड्डा बना डोभा
इटखोरी. सरकार डोभा निर्माण के लिए कृत संकल्प है. प्रखंड में इस साल 1300 डोभा बनाये जाने है. अधिकारी गांवों में बैठक कर किसानों व भूमि मालिकों को प्रेरित कर रहे हैं. लेकिन पिछले वर्ष कुछ डोभा ऐसे स्थानों पर बना दिये गये, जिसके वर्ष कुछ डोभा ऐसे स्थानों पर बना दिया गया. इसके अौचित्य […]
इटखोरी. सरकार डोभा निर्माण के लिए कृत संकल्प है. प्रखंड में इस साल 1300 डोभा बनाये जाने है. अधिकारी गांवों में बैठक कर किसानों व भूमि मालिकों को प्रेरित कर रहे हैं.
लेकिन पिछले वर्ष कुछ डोभा ऐसे स्थानों पर बना दिये गये, जिसके वर्ष कुछ डोभा ऐसे स्थानों पर बना दिया गया. इसके अौचित्य पर ही सवाल उठने लगा है. सरकार के उद्देश्यों पर पानी फिर गया है. धनखेरी में एक ही स्थान पर चार सीरीज डोभा बना दिये गये है. उक्त डोभा का निर्माण पिछले साल किया गया था. न तो पानी संग्रह का स्थान है अौर ना ही उद्देश्यों को पूरा करना है. कचरों का गड्ढा साबित हो रहा है.