नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि अनुचित
चतरा : नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद व उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक ने नगर विकास विभाग द्वारा बढ़ाये गये होल्डिंग टैक्स का अनुचित बताया. मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पुराना होल्डिंग टैक्स लागू करने की मांग की. पत्र में नप अध्यक्ष ने कहा है कि शहर के लोग गरीब है, यहां न तो कोई उद्योग […]
चतरा : नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद व उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक ने नगर विकास विभाग द्वारा बढ़ाये गये होल्डिंग टैक्स का अनुचित बताया. मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पुराना होल्डिंग टैक्स लागू करने की मांग की. पत्र में नप अध्यक्ष ने कहा है कि शहर के लोग गरीब है, यहां न तो कोई उद्योग धंधा है और न ही कोई रोजगार का साधन. विभाग द्वारा टैक्स वृद्धि किये जाने के बाद से शहरवासियों में रोष है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनजीओ रीतिका कंपनी द्वारा कर संग्रह किया जा रहा है, जो संतोषजनक नहीं है.
इससे पूर्व नगर परिषद के कर संग्रहकर्ताओं द्वारा संतोषजनक काम किया जा रहा था. इसमें लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही थी. उन्होंने चतरा को पिछड़ापन को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद के कर्मियों द्वारा ही कर संग्रह करने का आदेश देने की मांग की है.
इसकी प्रतिलिपि नगर विकास मंत्री, उपायुक्त व एसडीओ को भी भेजी गयी है. नगर विकास विभाग द्वारा होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की गयी है. नगर के सभी ने इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. लोगों ने कहा है कि मामूली रूप से अगर टैक्स में बढ़ोतरी की जाती, तो टैक्स देने में परेशानी नहीं होती. लेकिन विभाग द्वारा टैक्स में कई गुणा बढ़ोतरी की गयी है. जो आम जनता के हित में नहीं है.