चतरा : नगर परिषद होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर विशेष अभियान चला रहा है. सरकार द्वारा संशोधित नगरपालिका अधिनियम नियमावली के तहत होल्डिंग टैक्स का नयी दर निर्धारित की गयी है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी 2017 तक होल्डिंग टैक्स जमा किया जा सकता है. इसके लिए विभाग नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रकार के निजी व सरकारी भवन, आवासीय कार्यालय, स्कूल, होटल, दुकान, हेल्थ क्लब, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम, बैंक, औषधालय, सिनेमाघर, गोदाम, धार्मिक संस्था, एनजीओ कार्यालय के लिए अलग-अलग दर निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये फार्म को भर कर देना है. समय पर होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाने वाले लोगों को दो से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
श्री वर्मा ने बताया कि नगरपालिका के सभी वार्डों में होल्डिंग टैक्स से संबंधित शिविर लगाया जा रहा है. साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को नयी दर की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी टॉल फ्री नंबर 18001204866 पर ली जा सकती है. कार्यपालक पदाधिकारी ने डीइओ को पत्र भेज कर चयनित विद्यालय में कैंप लगाने का अनुरोध किया, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले विद्यालयों में कैंप लगाया जायेगा. प्रधानाध्यापकों को भी टैक्स जमा करने का अनुरोध किया है.
कहां-कहां लगेगा कैंप: 16-18 जनवरी को वार्ड नंबर एक व दो के लिए मवि गीता आश्रम, 28-30 दिसंबर को वार्ड नंबर तीन, चार के लिए उप्रावि धंगरटोली व वार्ड नंबर पांच व छह के लिए राज्य संपोषित बालक उवि, दो से चार जनवरी तक वार्ड नंबर सात व आठ के लिए मवि बीएमसी उर्दू व वार्ड नंबर आठ व 12 के लिए उमवि बिंड उर्दू, पांच से सात जनवरी तक वार्ड नंबर 9-10 के लिए मवि दीवानखाना व वार्ड नंबर 13-15 के लिए मवि किशुनपुर, नौ से 11 जनवरी तक वार्ड नंबर 11, 13 व 14 के लिए मवि लाइन मुहल्ला व वार्ड नंबर 17, 18 के लिए मवि मारवाड़ी टोला, 29-30 दिसंबर तक वार्ड नंबर 16 के लिए मवि ग्वालटोली, 12-14 जनवरी तक वार्ड नंबर 18, 19 के लिए राज्य संपोषित बालिका उवि एवं वार्ड नंबर 21, 22 के लिए उप्रावि सुरही(¹नगवां), 16-17 जनवरी तक वार्ड नंबर 20 के लिए मवि गुदरी बाजार में कैंप लगाया जायेगा.
