एनएलएफवी की टीम ने की जिप के कार्यों की समीक्षा

केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिला परिषद के कार्यों को सराहा चतरा : जिला परिषद जिले के सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए नेशनल स्तर पर चयन किया गया. इसकी सत्यता की जांच नेशनल लेबल फील्ड वेरिफिकेशन सदस्यों की टीम गुरुवार को चतरा पहुंच कर जांच की. पी रमेश व एस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:55 AM
केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिला परिषद के कार्यों को सराहा
चतरा : जिला परिषद जिले के सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए नेशनल स्तर पर चयन किया गया. इसकी सत्यता की जांच नेशनल लेबल फील्ड वेरिफिकेशन सदस्यों की टीम गुरुवार को चतरा पहुंच कर जांच की. पी रमेश व एस स्वाती द्वारा जांच की गयी. पूर्व में राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन कर केंद्र सरकार को चतरा जिला परिषद का प्रस्ताव भेजा गया था. मूल्यांकन के दौरान सदस्यों के द्वारा जिला परिषद द्वारा निर्मित परिसंपत्तियों, राजस्व, स्थायी समिति का गठन, विकास कार्यों आदि की समीक्षा, क्षेत्र भ्रमण, विभाग के साथ समन्वय व प्रबंधन की विस्तृत जानकारी की समीक्षा की गयी.
इसके बाद केंद्र के प्रस्ताव उपलब्ध करायी जा रही है. टीम के सदस्यों ने बताया कि 26 अप्रैल 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित चयनित जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को दिल्ली में 40 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए झारखंड से एक मात्र चतरा जिला का चयन किया गया है.
इसके पूर्व भी बेहतर कार्य करने पर जिला परिषद को पुरस्कृत किया जा चुका है. पुरस्कार स्वरूप 50 लाख रुपये दिया गया था. उक्त राशि से जिला परिषद का विकास किया गया. बैठक में जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीडीसी बिरसाय उरांव, जिला अभियंता रामकुमार सिंह, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, दिलीप साव, कामेश्वर गंझू, जितेंद्र रजक, विक्रम यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version