फरवरी से सभी जविप्र दुकान होंगे कैशलेस : एसडीओ
हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को डीलर व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ नंदकिशोर लाल ने की. बैठक में जनवितरण दुकान से संबंधित विभिन्न प्रकार के नियमों की जानकारी दी गयी. एक फरवरी से सभी जविप्र दुकान को कैशलेस करने की बात कही गयी. एसडीओ ने बताया कि जविप्र दुकानों में लाभुकों […]
हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को डीलर व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ नंदकिशोर लाल ने की. बैठक में जनवितरण दुकान से संबंधित विभिन्न प्रकार के नियमों की जानकारी दी गयी. एक फरवरी से सभी जविप्र दुकान को कैशलेस करने की बात कही गयी.
एसडीओ ने बताया कि जविप्र दुकानों में लाभुकों को अपने अनाज का उठाव कैशलेस से करना होगा. इसके लिए सभी डीलरों को ई-पॉस मशीन दी जायेगी. मशीन से लाभुक संबंधित डीलर प्रतिमाह दो हजार का लेन-देन कर सकते है. एसडीओ ने कहा कि फरवरी माह से डीलर बिना ड्राफ्ट के अनाज का उठाव करेंगे. अनुसूचित जनजाति के लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ देने की बात कही.
हर माह दो तारीख डीलर व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सीओ रामसुमन प्रसाद, प्रमुख प्रीति कुमारी, बीडीओ केके अग्रवाल, उपप्रमुख संगीता देवी समेत प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधि व डीलर उपस्थित थे.