दिगंबर जैन मंदिर के निर्माण व विकास पर चर्चा

इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित भगवान शीतलनाथ के जन्मस्थली भदलपुर में जैन मंदिर निर्माण समेत अन्य विषयों को लेकर रविवार को जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की बैठक सह कार्यशाला हुई. इसमें दिगंबर जैन मंदिर के निर्माण की रूपरेखा व विकास पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ नीलम जैन व सुबोध गंगवाल ने स्वागत गीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 12:38 AM
इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित भगवान शीतलनाथ के जन्मस्थली भदलपुर में जैन मंदिर निर्माण समेत अन्य विषयों को लेकर रविवार को जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की बैठक सह कार्यशाला हुई. इसमें दिगंबर जैन मंदिर के निर्माण की रूपरेखा व विकास पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ नीलम जैन व सुबोध गंगवाल ने स्वागत गीत गाकर किया.
दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद्र जैन व महामंत्री सुरेश झांझरी ने बताया कि 19 फरवरी को राजकीय इटखोरी महोत्सव के दिन सामुदायिक विकास भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कोष की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. कहा कि क्षेत्र का विकास कैसे हो, इस पर गहन विचार हुआ. इस स्थल पर जैन समाज द्वारा कंप्यूटर सेंटर, धर्मशाला आदि स्थापित किये जाने हैं. कार्यशाला में लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता आयोजित हुआ. समाज के सभी लोगों ने अपना विचार व्यक्त किये. इस मौके पर छितरमल पाटनी, दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचद्र जैन, सुरेश झांझरी, सुनली जैन, विमल बड़जात्या, सुबोध गंगवाल, नीलम सेठी, कन्हैया लाल सेठी, प्रदीप जैन आदि थे. संचालन राज छाबड़ा ने किया. कार्यशाला में प्रश्नमंच भी आयोजित हुआ.
क्या है भदलपुर में: मां भद्रकाली मंदिर के पीछे जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ का चरण पादुका मिला था. जैन समाज के जानकार इस स्थल को भदलपुर कहते है. यहीं शीतलनाथ का जन्मस्थली है. यहां पर एक ताम्र पत्र भी मिला था.

Next Article

Exit mobile version