Advertisement
नववर्ष में मिलेगी कई नयी सौगात
चतरा : नववर्ष में शहरवासियों को कई नयी सौगात मिलने की उम्मीद हैं. नगर विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से कई योजना पूरी की जायेगी. करोड़ों रुपये की लागत से शहर का विकास किया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को बड़े शहर जैसा सुविधा उपलब्ध हो सकें. […]
चतरा : नववर्ष में शहरवासियों को कई नयी सौगात मिलने की उम्मीद हैं. नगर विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से कई योजना पूरी की जायेगी.
करोड़ों रुपये की लागत से शहर का विकास किया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को बड़े शहर जैसा सुविधा उपलब्ध हो सकें. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में चतरावासियों के लिए अहम वर्ष रहेगा. कई योजनाओं धरातल पर उतार शहर को एक बेहतर सीटी के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुछ योजनाओं के लिए आवंटन भी प्राप्त हो चुका है. फरवरी माह से कुछ योजनाओं का काम शुरू कर दिया जायेगा.
सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार का निर्माण: शहर में 10 सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया जायेगा. 23 लाख, 99 हजार की लागत से एक शौचालय बनाया जायेगा. शहर के 10 जगहों को इसके लिए चिह्नित किया गया है. 15 जनवरी के बाद टेंडर की प्रकिया पूरी कर कार्य शुरू किया जायेगा. ताकि लोगों को स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरी हो सके. वैसे जगह जहां डैम व नदी नाला है. जहां लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं, वहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा.
66 लाख की लागत से बनेगा रैन बसेरा: शहर में 66 लाख रुपये की लागत से 50 बेड वाला रैन बसेरा बनाया जायेगा. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रैन बसेरा का निर्माण होगा. इसके निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित किया जा रहा है. रैन बसेरा का मुख्य उद्देश्य शहर क्षेत्र में रहने वाले आश्रय विहीन लोगों के लिए नि:शुल्क रहने की व्यवस्था होगी.
बनेगा मार्केटिंग कॉप्लेक्स: शहर में चार करोड़ की लागत से मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाया जायेगा. बाजारटांड़ स्थित नगर पालिक के जमीन पर कांप्लेक्स का निर्माण होगा. साथ ही सिविल कोर्ट के सामने भी मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाया जायेगा. जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के लिए केबिन की भी व्यवस्था की जायेगी. ताकि फुरसत के क्षण में अधिवक्ता बैठ कर समय व्यतीत कर सके.
बेडिंग जोन की होगी व्यवस्था: नगर परिषद द्वारा बेडिंग जोन का निर्माण कराया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शहर में फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. एक ही जगह बैठ कर सभी सामान बेच पायेंगे. ताकि शहर का मेन रोड अतिक्रमण से मुक्त हो सके. अभी सभी दुकानें मेन रोड के किनारे दोनों ओर लगायी जाती है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement