14 दिवसीय व्यापार मेला आज से

चतरा : नववर्ष पर थाना मैदान में 14 दिवसीय न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 13-26 जनवरी तक चलेगा. मुख्य अतिथि एसपी अंजनी कुमार झा व विशिष्ठ अतिथि एसएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा मेले का उदघाटन करेंगे. मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि यहां विभिन्न राज्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 11:51 PM

चतरा : नववर्ष पर थाना मैदान में 14 दिवसीय न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 13-26 जनवरी तक चलेगा. मुख्य अतिथि एसपी अंजनी कुमार झा व विशिष्ठ अतिथि एसएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा मेले का उदघाटन करेंगे.

मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि यहां विभिन्न राज्यों से आये हजारों वेराइटीज का समाज एक ही छत के नीचे देखने व खरीदने को मिलेंगे. व्यापार मेला में हेल्थ प्रोडक्ट, हैंडलूम के कपड़े, औषधि, भागलपुर सिल्क ड्रेस मेटेरियल, महिलाओं का सौंदर्य प्रसाधन के समान के अलावा बिना पानी के एयर कूलर, जूस निकालने की मशीन, बनारसी साड़ी व आकर्षक खिलौने समेत अन्य समान उपलब्ध हैं. बताया कि मेले में मनोरंजन के लिए झूला व खाने-पीने के कई स्टॉल लगाये जा रहे है. प्रतिदिन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सफल छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर मेला सचिव अशोक कुमार तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद, हिमांशु, अनिल, नीरज, सुधीर उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version