चतरा में पिकअप वैन से 150 पेटी शराब जब्त
चतरा : सदर पुलिस ने रविवार को डहुरी गांव में पिकअप वैन पर लदी 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप वैन (जेएच 02जेड 7292) से शराब बिहार ले जायी जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही स्कॉट कर रहे […]
चतरा : सदर पुलिस ने रविवार को डहुरी गांव में पिकअप वैन पर लदी 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप वैन (जेएच 02जेड 7292) से शराब बिहार ले जायी जा रही है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही स्कॉट कर रहे काले रंग की बोलेरो (जेएच 03सी 0988) को भी जब्त कर लिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में छोटकी देवरिया के चालक सुधीर पासवान, बरही के गौरिया करमा निवासी विष्णुदयाल यादव व औरंगाबाद जिले के इबनपुर निवासी रंजन कुमार शामिल है. थाना प्रभारी गिरिशदत मिश्र ने बताया कि पत्थलगड्डा के लाइसेंसी दुकानदार सुरेश प्रसाद मेहता व पांडेयपुरा के दुकानदार अमित कुमार की दुकान से शराब ले जायी जा रही थी.
गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि रौशन कुमार गुप्ता के कहने पर ही वे लोग शराब ले जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों के बयान पर पुलिस ने सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में शराब दुकानदार रौशन गुप्ता से जब पूछा गया तो उसने कहा कि जिले में उसके नाम पर कुल दस दुकानें आवंटित है. एक दुकान से दूसरे दुकान शराब ले जायी जा रही थी. शराब बिहार ले जाने की बात गलत है.
जविप्र वाहन से मिली शराब: जिस पिकअप वैन से शराब जब्त की गयी है, उस पर जनवितरण प्रणाली परिवहन लिखा हुआ है. ताकि पुलिस को कोई शक नहीं हो और आराम से शराब बिहार ले जाकर बेची जा सके.