बाबूलाल मरांडी पांच फरवरी को चतरा में

चतरा : झाविमो जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच फरवरी को पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नगर आने पर स्वागत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही हक और माटी बचाव यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष के आने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:32 AM
चतरा : झाविमो जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच फरवरी को पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नगर आने पर स्वागत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही हक और माटी बचाव यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी.
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष के आने को लेकर पूरे शहर में झंडा व बैनर लगाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कई स्थानों पर तोरणद्वार लगाया जायेगा. मंच बनाने व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रखंडों में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बालेश्वर यादव, चंद्रपाल पाठक, रामदेव सिंह भोक्ता, मृत्युंजय सिंह, गणेश गुप्ता, अशोक वर्मा, मुबारक हुसैन, मनोज सिंह, आलोक रंजन, छठू सिंह भोक्ता, जितेंद्र सिंह, भोली साव, संजय पांडेय, सलीम अख्तर, इनामुल हक, विक्की सिंह, संजय श्रीवास्तव, बीरेंद्र यादव, संतोष पासवान, परवेज आलम समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version