चतरा : हाइवा की चपेट में आये दो बाइक सवार

सिमरिया (चतरा) : चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के हुरनाली गांव के समीप सोमवार की देर शाम हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में टेटूआतरी निवासी लुसा मुंडा (28) व जगरनाथ मुंडा (26) हैं. दोनों बाइक से टमाटर बेच कर घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:25 AM

सिमरिया (चतरा) : चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के हुरनाली गांव के समीप सोमवार की देर शाम हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में टेटूआतरी निवासी लुसा मुंडा (28) व जगरनाथ मुंडा (26) हैं. दोनों बाइक से टमाटर बेच कर घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. हाइवा आम्रपाली से कोयला लेकर कटकमदाग रेलवे साइडिंग जा रहा था. पुलिस शवों को लेकर थाना ले आयी. दोनों के परिजनों को इसकी सूचना मंगलवार की सुबह दी गयी. परिजन थाना पहुंचे और शवों को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गये.

परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा : घटना की खबर सुन हाइवा ओनर एसोसिएशन के लोग थाना पहुंचे और मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.

वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष कामाख्या सिंह व ज्ञानेश्वर सिंह ने दोनों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये का चेक दिया. सीओ जय प्रकाश करमाली ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार रुपये दिये. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश सिंह, मनोज चंद्रा, पूरन राम, मुखिया तुलिया देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version