बापू के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ जागरूकता पखवारा शुरू चतरा : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को सदर अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू हुआ. जिप सदस्य अरुण कुमार यादव ने गांधी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर अभियान की शुरुआत की. सीएस डॉ सिद्धनाथ भी उपस्थित थे. मौके पर लोगों ने बापू के […]
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ जागरूकता पखवारा शुरू
चतरा : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को सदर अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू हुआ. जिप सदस्य अरुण कुमार यादव ने गांधी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर अभियान की शुरुआत की. सीएस डॉ सिद्धनाथ भी उपस्थित थे. मौके पर लोगों ने बापू के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. जिप सदस्य ने कहा कि बापू जी ने देश में कुष्ठ रोग मिटाने के लिए अभियान छेड़ा था. उन्होंने भेदभाव व ऊंच-नीच से उपर उठ काम किया था. कहा कि उनके बताये रास्ते पर चल कर जिले से कुष्ठ रोग को समाप्त किया जा सकता है.
सीएस ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता पखवारा मनाया जायेगा. इसमें कुष्ठ रोगियों को चिह्नित कर नजदीकी अस्पताल में समुचित इलाज कराया जायेगा. उन्होंने प्रखंड के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी व सहिया को प्रचार-प्रसार कर जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करने की बात कही है. बताया कि अस्पतालों में इसका समुचित इलाज संभव है. जागरूकता के अभाव में लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. मौके पर एसीएमओ उमा शंकर प्रसाद, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, डॉ नंद किशोर प्रसाद जायसवाल, डॉ संजय सिद्धार्थ समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
चतरा : समाहरणालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता अपर समाहर्ता बीरेंद्र कुमार सिंह ने की. समाहरणालय के साथ-साथ सभी कार्यालयों में पुण्यतिथि मनायी गयी. 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर एनडीसी डॉ अनवर हुसैन, डीएलओ भागीरथ प्रसाद, सभी बीडीओ, बीपीओ, सभी कार्यालय के प्रधान सहायक, अनुसेवक समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.