कुंडी माइंस में आज से होगा डिस्पैच का काम

टंडवा : मगध परियोजना के कुंडी माइंस में बुधवार से डिस्पैच का काम शुरू होगा. इसको लेकर रेड्डी कंपनी के साइट कार्यालय में अधिकारियों व रैयतों के बीच बैठक हुई. वार्ता में मगध पीओ अजय सिंह, मैनेजर संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे. रैयतों ने मांगो को लेकर कुंडी माइंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:19 AM
टंडवा : मगध परियोजना के कुंडी माइंस में बुधवार से डिस्पैच का काम शुरू होगा. इसको लेकर रेड्डी कंपनी के साइट कार्यालय में अधिकारियों व रैयतों के बीच बैठक हुई. वार्ता में मगध पीओ अजय सिंह, मैनेजर संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे.
रैयतों ने मांगो को लेकर कुंडी माइंस को दो दिन पहले बंद करा दिया था. जबकि मगध माइंस में तीन लाख टन कोयले का उत्पादन कर लिया गया है काम बंद होने से डिस्पैच कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. वार्ता के बाद डिस्पैच पर सहमति बनी. वार्ता में यह सहमति बनी कि सरस्वती पूजा के अवसर पर डिस्पैच शुरू होगा और ग्रामीणों की जमीन संबंधी मामले का निबटारा भी दो दिनों में कर लिया जायेगा. इसके बाद पांच फरवरी से सुचारू रूप से डिस्पैच होगा, इधर ग्रामीणों ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो काम पुनः बंद कर दिया जायेगा. कुंडी माइंस 185 हेक्टेयर भू-भाग पर स्थित है. जिसमें 100 लाख टन कोयले का भंडारण है. मौके पर राजेश साहू, संदीप साहू, हुलासी साहू, देवेंद्र साहू जुगेश्वर समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version