क्षेत्र में तैनात किये जायेंगे आइटीबीपी के जवान

चतरा : चतरा व लातेहार जिले की सुरक्षा को लेकर कई पुलिस अधिकारी शुक्रवार को चतरा पहुंच सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. टोरी, टंडवा, बड़कागांव व पतरातू में आइटीबीपी फोर्स को तैनात कर क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंध किया जायेगा. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि समीक्षा के दौरान नक्सली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:42 AM
चतरा : चतरा व लातेहार जिले की सुरक्षा को लेकर कई पुलिस अधिकारी शुक्रवार को चतरा पहुंच सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. टोरी, टंडवा, बड़कागांव व पतरातू में आइटीबीपी फोर्स को तैनात कर क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंध किया जायेगा. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि समीक्षा के दौरान नक्सली व अपराधी गतिविधियों पर रोक लगाने पर चर्चा की गयी.
अधिकारियों को चतरा के भौगोलिक स्थिति पर उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से अवगत कराया. आइजी आॅपरेशन आशीष बत्रा, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटेकर, एटीएफआइजी रविकांत धान, डीआइजी भीमसेन टुटी चतरा पहुंचे थे.
अधिकारियों ने घंटों बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की. सभी पुलिस अधिकारी हेलीकॉप्टर से यहां आये थे. लगभग दो घंटे तक पुलिस लाइन में बैठक कर यहां की स्थिति पर चलाये जाने वाले अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया. एसपी श्री झा ने बताया कि उक्त स्थल बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विस्तार होगा. इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना है. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
साथ ही नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली. सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके. इसके बाद अधिकारी हेलीकॉप्टर से रांची लौट गये.

Next Article

Exit mobile version