अपराधी लल्लू खान गिरफ्तार तीन बंदूक व 18 गोली बरामद

बड़ी घटना को अंजाम देन के फिराक में था लल्लू विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं चतरा. अंतरराज्जीय अपराधी मो सद्दाब उर्फ लल्लू खान को अपराध की योजना बनाते पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोल बिगहा गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन बंदूक व 18 गोली बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 9:02 AM
बड़ी घटना को अंजाम देन के फिराक में था लल्लू
विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं
चतरा. अंतरराज्जीय अपराधी मो सद्दाब उर्फ लल्लू खान को अपराध की योजना बनाते पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोल बिगहा गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन बंदूक व 18 गोली बरामद किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने रविवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी.
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर लल्लू खान को नवनिर्मित घर से गिरफ्तार किया गया. बताया कि लल्लू खान अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में था. उसके खिलाफ झारखंड के प्रतापपुर के अलावा बिहार के गया जिले इमामगंज, आमस व चंदौती थाना व रांची के कांके में कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी चतरा पुलिस की बड़ी सफलता है. तीन माह पूर्व जमानत पर गया जेल से बाहर आया था. उन्होंने बताया कि उस पर हत्या, लूट, अपहरण, मारपीट, रंगदारी वसूलने के अलावा आर्म्स एक्ट का मामले दर्ज हैं. मौके पर सदर थाना प्रभारी गिरिश दत्त मिश्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version