दो टीपीसी नक्सली गिरफ्तार
विदेश में बने दो हथियार, कारतूस व नकदी बरामद चतरा :चतरा पुलिस ने आज टीपीसी के उग्रवादियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीपीसी के दो एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर देसी और विदेशी हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी […]
विदेश में बने दो हथियार, कारतूस व नकदी बरामद
चतरा :चतरा पुलिस ने आज टीपीसी के उग्रवादियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीपीसी के दो एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर देसी और विदेशी हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है. एसपी अंजनी कुमार झा ने आज एक प्रेसकान्फ्रेंसकर बताया है कि टीपीसी के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में दस्ता के साथ सिमरिया थाना क्षेत्र मेंघूम रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर सिमरिया थाना के तुरी गांव से हथियारों वनकदी के साथ दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
चतरा पुलिस ने जिले में सक्रिय टीपीसी संगठन के दस्ता के पास से देसी-विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने अमेरिका निर्मित एक रायफल,एक कारबाइन सहित विभिन्न प्रकार के सात हथियार समेतविभिन्न प्रकार के साढे चार सौ राउंड जिंदा कारतूस,चार मोबाइल,56 हजाररुपये नकद वछह मैगजीन आदि बरामदकियाहै. एसपी अंजनी कुमार झा ने प्रेसकान्फ्रेंस में बताया कि सिमरिया थाना के तुरी गांव में टीपीसी के दस्ता की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की टीम ने छापेमारी कर टीपीसी के दो एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में राजेश गंझू हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना के बेंदी गांव का है जबकि दूसराहीरा गंझू लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहनेवालाहै. एसपी ने बताया कि टीम में टंडवा के एसडीपीओ आशुतोष शेखर,इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह तथा सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल थे.