10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग व गुलाल में सराबोर रहे लोग

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली चतरा : रंगों का पर्व होली जिले में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. सोमवार को दिन भर लोग रंगों में सराबोर रहें. सुबह से ही लोग होली खेलते देखे गये. बुजुर्ग, जवान, बच्चे व महिलाएं होली के रंग में रंगे रहें. पुरुषों के साथ महिलाएं […]

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली
चतरा : रंगों का पर्व होली जिले में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. सोमवार को दिन भर लोग रंगों में सराबोर रहें. सुबह से ही लोग होली खेलते देखे गये. बुजुर्ग, जवान, बच्चे व महिलाएं होली के रंग में रंगे रहें. पुरुषों के साथ महिलाएं भी होली खेली. हर गांव हर गली में होली की गीत गूंजते रहें. पदाधिकारियों ने भी लोगों के चेहरे पर रंग गुलाल लगा कर होली मनायी. यह दौर देर शाम तक चलता रहा. कहीं मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली शांतिपूर्ण व सौहार्द्र वातावरण में मनायी गयी. दोनों समुदाय के लोगों ने होली में एक-दूसरे को गले लगा कर बधाई दी.
मौके पर लोगों ने घर-घर जाकर बड़े-बुर्जुगों को गुलाल लगा कर आशीर्वाद लिया. साथ ही तरह-तरह की व्यंजनों का लुत्फ उठाया. शहर के सभी गली मुहल्लों में युवकों की टोली घूम-घूम कर होली खेली. इस बार अधिकांश लोगों ने सूखू होली खेल कर पानी का बचत किया. महंगाई का असर होली पर बहुत कम दिखा. अमीर-गरीब सभी एक साथ होली मनाते देखे गये.
हंटरगंज. प्रखंड में होली छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चों ने रास्ते में आने-जाने वाले लोगों पर रंग फेंक कर होली मनायी.
कई जगहों पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें युवा वर्ग के लोगों ने भाग लिया. मंगलवार को बनी गांव में रंग लगाने को लेकर दो युवकों में मारपीट हुई. इसमें विजय साव के पुत्र विक्रम कुमार ने अपने ही मित्र सत्येंद्र कुमार के पुत्र पवन कुमार को टांगी से मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल अस्पताल ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिमरिया. होली प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मनायी गयी. दिन भर लोग होली के उमंग में डूबे रहे. रंग-गुलाल से सराबोर दिखे. रविवार की शाम होलिका दहन के साथ ही लोगों ने होली मनानी शुरू कर दी. सोमवार को सुबह से ही होली मनाने लोग सड़क पर उतर आये. एक-दूसरे के चेहरे पर रंग गुलाल लगा कर होली मनायी. होली की गीत पर देर शाम तक झूमते रहे. सभी पंचायतों मे होली शांतिपूर्ण तरीके से मनायी गयी.
प्रतापपुर : रंगों का पर्व होली शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी मतभेद को भुला कर एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, राजमो अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी, मुखिया रीना देवी, राज किशोर यादव समेत कई लोगों ने आपसी भाइचारगी के साथ होली खेली. मौके पर दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.
कुंदा. प्रखंड क्षेत्र में रंगों का पर्व धूमधाम मनाया गया. रविवार को होलिका दहन व सोमवार को होली मनायी गयी. होली के दिन लोग अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई दी.
साथ ही घर में कई तरह के पकवान बना उसका लुत्फ उटाया. कई जगहों पर युवकों की टोली के साथ डीजे साउंड के साथ लोग थिरकते नजर आये.
पत्थलगड्डा. रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया. रविवार की शाम बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन किया गया. सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक होली के रंग में डूबे रहें. सभी ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. नावाडीह दुर्गा मंडप के पास मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौक पर कपड़ा फाड़ होली खेली गयी. मौके पर थाना प्रभारी नवीन रजक, मजिस्टेट अभय कुमार, राज कुमार सिंह दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर हुड़दंगियों पर नजर रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें