नशे में धुत प्रशिक्षु जवान ने दुकानदार पर की फायरिंग

पदमा : जेएपीटीसी पदमा केंद्र के प्रशिक्षु जवान ने नशे की हालत में दुकानदार के साथ मारपीट की, वहीं राइफल से फायरिंग कर दी. प्रशिक्षु जवान के इस हरकत को देख दुकानदार अभिषेक सिंह ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पदमा ओपी प्रभारी वीरेंद्र हांदसा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:19 AM
पदमा : जेएपीटीसी पदमा केंद्र के प्रशिक्षु जवान ने नशे की हालत में दुकानदार के साथ मारपीट की, वहीं राइफल से फायरिंग कर दी. प्रशिक्षु जवान के इस हरकत को देख दुकानदार अभिषेक सिंह ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पदमा ओपी प्रभारी वीरेंद्र हांदसा को दी. बाद में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच की. वहीं अभिषेक के साथ स्थानीय दुकनदार पदमा ओपी पहुंचे और मारपीट और गोली चलानेवाले नामजद तीन जवानों पर मामला दर्ज करवाया. इसमें सअनि प्रोमोशन का प्रशिक्षण कर रहे मनीष कुमार, राजीव कुमार सिंह व सत्येंद्र सिंह पर मारपीट, छिनतई और आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इधर, जेएपीटीसी केंद्र के एसपी देवेंद्र ठाकुर ने आरोपी चारो जवानों को निलंबित कर विभागीय कारवाई करने की अनुशंसा की है.
निलंबित जवानों में मनीष कुमार, सत्येंद्र सिंह, राजीव सिंह और पंकज सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि घटना 11 मार्च की रात करीब आठ बजे की है. केंद्र के छह जवान शराब के नशे में दुकान पर पहुंचे और गाली ग्लौज करते हुए अभिषेक के साथ मारपीट की. विरोध करने पर जवान ने उस पर राइफल तान दी. इसी बीच मौका पाकर दुकानदार वहां से भाग निकला. तब जवानों ने उस पर पीछे से फायरिंग कर दी, जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया. उसके बाद नशे में धुत जवान दुकान के सामान फेंकने लगे. वहीं दूसरे दुकादारों के साथ भी बदसलूकी है. संस्थान के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि जवानों पर कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version