घटना में हुए नुकसान का आकलन कर दिया जायेगा मुआवजा : डीसी
प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा शरीफ गांव की घटना एसपी ने कहा, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवालों को किया जा रहा हैं चिह्नित पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को लिया हिरासत में कुंदा : प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा शरीफ गांव में बुधवार को उपद्रवियों ने कई घर, दुकान व मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर […]
प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा शरीफ गांव की घटना
एसपी ने कहा, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवालों को किया जा रहा हैं चिह्नित
पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को लिया हिरासत में
कुंदा : प्रतापपुर प्रखंड के बरूरा शरीफ गांव में बुधवार को उपद्रवियों ने कई घर, दुकान व मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में काफी नुकसान हुआ हैं. आगजनी के घटना से लोग डरे-सहमे हैं. कई लोग बेघर हो गये हैं. एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगायी हैं. पुलिस संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, एसडीओ नंद किशोर लाल गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया. डीसी संदीप सिंह ने आगजनी की घटना में हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश एसडीओ को दिया है. उन्होंने कहा कि नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा. इस घटना में नौ लोगों का घर जला हैं. अंतरिम मुआवजा के रूप में 10-10 हजार रुपये प्रत्येक पीड़ित परिवारों को दिया गया. एसपी ने कहा की सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा हैं. अब तक 12 लोगों को नामजद व कई अन्य के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया हैं. उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही हैं. किसी भी हाल में उपद्रवियों को बक्सा नहीं जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी शंकर लकड़ा, मधुसुधन मोदक समेत कई पुलिस पदाधिकारी गांव में कैंप किये हुए हैं.
पूर्व विधायक ने की घटना की निंदा: चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान गुरुवार को बरूरा शरीफ पहुंच कर पीडित परिवारो से मिले घटना की निंदा की. उन्होंने कहा की 23 लोगों का घर जलाया गया. कई गुमटी व दुकानों को क्षति पहुंचायी गयी हैं व दुकानों में लूटपाट की गयी हैं. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोगों को रोता देख कर काफी मर्माहत हैं. उन्होंने कहा की इंसानियत मर चुकी हैं.
इन लोगों का जले हैं मकान व दुकान: आगजनी की घटना में फिरोज आलम की मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान, मो एजाज के घर समेत चप्पल व मुर्गी की दुकान, जमशद आलम का घर व दुकान, परवेज आलम का जेनरल स्टोर व बरतन दुकान, शकील अहमद की पान दुकन, इलसाद आलम के शेरनी पूजा सामग्री की दुकान, जनुदिन मियां की कपड़े की दुकान, शहाबुदीन की राशन दुकान, इसराज का सब्जी दुकान, जमील का मुर्गी फार्म, इरशाद के जेनरल स्टोर, अलाउदीन के सैलून दुकान, समेत मुखिया पति के घर समेत दवा, कपड़ा, राशन, जेनरल स्टोर आग के हवाले कर दिया गया. साथ जुल्फेकर और जमील के एक-एक मोटरसाइकिल भी जला दिया गया है. इसके अलावा कई लोगों पर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया गया है.