नहीं खुल रहे स्कूल, डर से नहीं जा रहे हैं शिक्षक व बच्चे
मजार में आये लोगों को नहीं मिल रहा खाने का समान कुंदा थाना में दोनों गुट के 25 लोगों को नामजद व 200 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कुंदा : बरूरा शरीफ में दो गुट के बीच हुए झड़प के बाद चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हैं. डर के मारे शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंच रहे […]
मजार में आये लोगों को नहीं मिल रहा खाने का समान
कुंदा थाना में दोनों गुट के 25 लोगों को नामजद व 200 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
कुंदा : बरूरा शरीफ में दो गुट के बीच हुए झड़प के बाद चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हैं. डर के मारे शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं. तीन दिन से विद्यालयों में ताला लटक रहा हैं. लोग डर से अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं. घटना के बाद से दोनों गुट के लोग डरे हुए हैं.
यहां पर दो विद्यालय हैं, जिसमें एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरूरा शरीफ व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला सुरही. उक्त गांव के बच्चे विद्यालय में पठन-पाठन करते हैं. जबसे गांव में झड़प हुई है, तब से बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई ठप है. चौक-चौराहों पर स्थित दुकानें बंद हैं. गांव के नरेश भारती ने बताया की झड़प के बाद से बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. मजार में झारखंड व बिहार से आये कई जिलों के लोगों को खाने का समान नहीं मिल रहा हैं. केरेडारी से आये कितन गंझू, शेरघाटी के राम उदित ठाकुर व गया के मुनारिक यादव ने बताया की गांव में झडप की घटना से डरे व सहमें हैं. खाने का समान नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही हैं. मजार में दोनों समुदाय के 50-60 लोग हैं. सभी भयभीत हैं.
कई लोग कर रहे पलायन: डर से दोनों गुट के कई लोग घर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. अपने पूरे परिवार के साथ अपने रिश्तेदारो के घर जा रहे हैं. पलायन कर रहे लोगों ने बताया की घटना से डरे हैं.
पहली बार इस तरह की घटना घटी हैं. लोग कई वर्षों से बने प्रेम को क्षण में मिटा दिया. रिश्ते-नाते सब कुछ भूल गये. घर जल गये, रहने के लिए जगह नहीं है. मजबूरी में पलायन कर रहे हैं. कुंदा थाना से गांव की दूरी 35 किमी हैं. ग्रामीणों ने कहा की घटना के दिन पुलिस गांव में रहती, तो आगजनी, तोड़फोड़ व लूटपाट की घटना नहीं होती.
हालात हो रहा है सामान्य: गांव में हुए झड़प के बाद स्थिति सामान्य होने लगी हैं. शुक्रवार को गांव में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. पुलिस गांव में कैंप कर शांति बहाल करने में लगी हैं.
सीआरपीएफ व जिला बल के जवान गांव में घूम-घूम कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं. विधि-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गांव में जमे हैं. जिला मुख्यालय से डीसी संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा गांव के हालात की पल-पल जानकारी ले रहे हैं. कुंदा थाना में दोनों गुट के 25 लोगों को नामजद व 200 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं.