कुआं से मिला लापता युवक का शव

चतरा. पाराडीह गांव में बुधवार को कुएं से तीन दिन से लापता किशुनपुर निवासी सरयू राणा का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मानकी (18) का शव बरामद किया गया. सदर पुलिस की उपस्थिति में शव को कुएं से बाहर निकाला गया. परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में डाले जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:41 AM
चतरा. पाराडीह गांव में बुधवार को कुएं से तीन दिन से लापता किशुनपुर निवासी सरयू राणा का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मानकी (18) का शव बरामद किया गया. सदर पुलिस की उपस्थिति में शव को कुएं से बाहर निकाला गया. परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में डाले जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने चतरा-बगरा पथ एनएच 99 को जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रही. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी रामअवध सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. एसडीपीओ ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन परिजनों को दी. बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार का चेक दिया.
इधर, मनीष का शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हैं. घटना से मुहल्ले के लोग भी मायूस हैं. ज्ञात हो कि 19 मार्च की शाम मुहल्ले के कुछ युवकों के साथ पाराडीह में रामनवमी का चंदा काटने गया था. उस वक्त से वह लापता था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
प्राथमिकी दर्ज करायी: किशुनपुर . निवासी सरयू राणा ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए मुहल्ले के कई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. श्री राणा ने पिंटू राणा उर्फ तितली, छोटू कुमार, रोहित यादव, ओम प्रकाश साव, अमर कुमार, सुरेश यादव, सुमन कुमार के अलावा तीन-चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version