वन विभाग ने पीड़ितों को दिया मुआवजा

सिमरिया : प्रखंड के पीरी रेंजर सुनील कुमार व हुरनाली मुखिया तुलिया देवी ने हाथी से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को मुआवजा का चेक दिया. हुरनाली पंचायत भवन में पीड़ितों के बीच चेक का वितरण किया गया. पंचायत के मंगरदाहा टोला निवासी बलदेव गंझू को 10 हजार, सेमा गंझू को पांच हजार का चेक दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 7:38 AM
सिमरिया : प्रखंड के पीरी रेंजर सुनील कुमार व हुरनाली मुखिया तुलिया देवी ने हाथी से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को मुआवजा का चेक दिया. हुरनाली पंचायत भवन में पीड़ितों के बीच चेक का वितरण किया गया.
पंचायत के मंगरदाहा टोला निवासी बलदेव गंझू को 10 हजार, सेमा गंझू को पांच हजार का चेक दिया गया. मालूम हो की पांच जनवरी को जंगली हाथियों ने उक्त लोगों के मिट्टी से बने घर को ध्वस्त कर उसमें रखे अनाज खा गये थे. इसका मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया गया. रेंजर ने बताया की जंगली हाथियों द्वारा पहुंचाये गये नुकसान का मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया जाता हैं. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version