एंबुलेंस नहीं मिलने पर अस्पताल में तोड़-फोड़
घायलों का इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक एसएन सिंह के साथ की बदसलूकी चतरा : सदर अस्पताल में बुधवार की रात घायलों का इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक एसएन सिंह के साथ बदसलूकी करते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ की. परिजनों ने घायलों को रेफर के बाद एंबुलेंस उपलब्ध कराने में बिलंब होने परतोड़-फोड़ […]
घायलों का इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक एसएन सिंह के साथ की बदसलूकी
चतरा : सदर अस्पताल में बुधवार की रात घायलों का इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक एसएन सिंह के साथ बदसलूकी करते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ की. परिजनों ने घायलों को रेफर के बाद एंबुलेंस उपलब्ध कराने में बिलंब होने परतोड़-फोड़ की. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. सीआरपीएफ द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध करा कर घायलों को रांची भेजा गया.
जानकारी के अनुसार लोवागडा के पास सड़क दुर्घटना में अव्वल मुहल्ला के विनोद पांडेय व मो अरमान घायल हो गये थे. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक श्री सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
अस्पताल के तीनों एंबुलेंस रिम्स गये थे. एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की. अस्पताल की खिड़की व दरवाजा का शीशा तोड़ दिया. साथ ही ड्रेसिंग रूम का समान बिखेर दिया. घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस को देख कर तोड़-फोड़ करने वाले लोग भाग निकले. सीआरपीएफ ने एंबुलेंस उपलब्ध करा कर रांची भेजा. इधर, चिकित्सकों ने घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की.
प्राथमिकी दर्ज
चतरा. छठ तालाब निवासी राजेश कुमार कर्ण ने कृष्णा खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल पर गाली गलौज, मारपीट व दस्तावेज छीनने का आरोप लगाया हैं. एसडीओ कोर्ट परिसर में मारपीट घटना का अंजाम दिया गया. सदर थाना में उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं.